छपरा के युवक की सूरत में मौत ; शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

छपरा के युवक की सूरत में मौत ; शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की सूरत में मौत हो गई उसका शव जैसे कि रविवार को घर पहुंचा, परिवार वालों में कोहराम मच गया. मृत युवक जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हनुमान गंज गांव निवासी पूर्वी पंचायत के पूर्व मुखिया विंदेश्वरी प्रसाद का भतीजा व शोभन प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद बताया गया है.

विजय की मौत शनिवार के सुबह सूरत में हो गई थी. परिजनों ने बताया कि मृतक गुजरात के सूरत में साड़ी बुनाई का काम करता था. वही पर उसकी ड्यूटी से आने के बाद आवास पर सीने में दर्ज महसूस हुआ. हार्ट अटैक आने पर मौत हो गई। मृतक को दो छोटी-छोटी लड़की और एक लड़का हैं. सभी बच्चों की उम्र 11 वर्ष से कम हैं.

मृतक के शव को देख पत्नी, बच्चों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. विजय आपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मौत के बाद कि अब लोगो को उसके परिवार के भरण पोषण की चिंता सताने लगी है.  पत्नी और बच्चे के चेहरे को देख सभी लोगो के आंख में आंसू आ गए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़