Chhapra Desk – छपरा के युवक को अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने गोपालगंज में रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. वही एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि बालू लदे अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मृत युवक भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव निवासी स्व मालिक साह का 22 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार साह बताया जाता है.
वहीं घायल युवक उसका जीजा अमनौर थाना क्षेत्र के साहदी गांव निवासी नियोजित शिक्षक उमेश साह व उनका 12 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताये जाते है. सिधवलिया पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में उपचार कराने के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि चैत नवमी को लेकर नियोजित शिक्षक उमेश साह अपने छोटे पुत्र व साला को लेकर बाइस से थावे माता के दर्शन के लिए थावे जा रहज थे. वस जैसे ही सिधवलिया पहुंचे तभी विपरीत दिशा से तेज गति में आ रही बालू लदी ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया.
इस दौरान वे लोग बच्चे पटाखे जबकि ट्रक बाइक को कुचलते हुए फरार हो गया. जिससे बाइक चला रहे उनके शाला विकास कुमार की मौत मौके पर हो गई. जबकि पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसके बाद उनको सिधवलिया स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.