छपरा के राजपूत होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ; आपत्तिजनक स्थिति में चार युवती एवं पांच युवक गिरफ्तार

छपरा के राजपूत होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ ; आपत्तिजनक स्थिति में चार युवती एवं पांच युवक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK छपरा शहर में फिर एक बार सेक्स रैकेट का मामला सामने आया है.  इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा जंक्शन रोड स्थित राजपूत होटल में छापेमारी की गई. छापेमारी में आपत्तिजनक स्थिति में 4 कमरों से चार युवक एवं चार युवती को गिरफ्तार किया गया.

जिसके बाद पुलिस ने होटल में मौजूद होटल मैनेजर के पुत्र सूरज कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि छपरा जंक्शन रोड स्थित राजपूत होटल पर अचानक भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोग सोच में पड़ गए. लेकिन स्थानीय लोगों को बात समझ में आ गई कि मामला होटल में देह व्यापार का है और पुलिस रेड करने पहुंची है.

जिसके बाद पुलिस ने होटल को घेर कर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ होटल के सभी कमरों की तलाशी ली तो चार कमरों से चार युवक युवती को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद किया गया. जिसके बाद पुलिस सभी को थाना वाहन से लेकर थाना पहुंची, जहां सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा सभी से पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि इसमें कुछ छात्र-छात्राएं भी शामिल है. जिनके घर वालों को इस बात की सूचना दी गई है. समाचार प्रेषण तक पुलिस पकड़े गए सभी युवक युवतियों से पूछताछ कर रही है.

यहां के रहने वाले हैं सभी

बताते चलें कि राजपूत होटल के अलग-अलग कमरों से बरामद चार युवको में एक युवक छपरा शहर के भिखारी ठाकुर चौक निवासी अनीश कुमार, दूसरा पटना का रहने वाला साजिद हुसैन, तीसरा मांझी के घोरहट निवासी गुड्डू भारती एवं चौथा युवक रिविलगंज निवासी रितिक कुमार बताए गए हैं. वहीं पकड़ी गई चारों युवतियों में दो युवती रिविलगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है तथा दो युवती मांझी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़