छपरा : चाकूबाजी में जख्मी पार्थ की छठे दिन उपचार के दौरान हुई मौत ; शव छपरा पहुंचते ही परिवार वालों में मचा कोहराम ; छपरा सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

Chhapra Desk-  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत बूटी मोड़ के समीप बीते दिन चाकूबाजी में गंभीर रूप से जख्मी पार्थ की मौत छठे दिन उपचार के क्रम में पटना हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे, जहां घर वालों में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में रात्रि में की पोस्टमार्टम कराया. हालांकि इस हत्या मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. वहीं पार्थ की मौत के बाद छठे दिन प्राथमिकी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. समाचार प्रेषण तक सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस के समक्ष प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.

हालांकि अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने के कारण इस मामले में विस्तृत से जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. इस चाकूबाजी के पीछे लूटपाट की घटनाएं होने की भी बातें सामने आ रही है. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र के महमूदचक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मदन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र पार्थ सिंह 23 दिसंबर की रात्रि में अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत बुट्टी मोड़ के समीप कुछ अपराधियों ने उसे घेर कर चाकू से गोद दिया. जिसके कारण वह अचेत हो गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही उसके घरवाले वहां पहुंचे और उसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. इस दौरान पार्थ का उपचार पटना के किसी नर्सिंग होम में कराया जा रहा था, जहां आज मंगलवार की संध्या उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजन शव को लेकर छपरा पहुंचे जहां सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़