छपरा जंक्शन RPF व CIB की टीम ने सामान्य एवं आरक्षित टिकटों की हे’राफेरी कर रेलवे को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का किया प’र्दाफाश ; एक शातिर की हुई गिरफ्तारी

छपरा जंक्शन RPF व CIB की टीम ने सामान्य एवं आरक्षित टिकटों की हे’राफेरी कर रेलवे को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का किया प’र्दाफाश ; एक शातिर की हुई गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन RPF व CIB की टीम ने बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न बड़े रेलवे स्टेशनो पर कम दूरी व किराए के सामान्य श्रेणी के रेलवे टिकटों में छेड़छाड़ करके व उनको विरुपित करके उनमें यात्रा स्टेशन, दूरी, यात्रा तिथि, यात्रा मार्ग आदि में बदलाव करके अधिक दूरी व पैसे के सामान्य टिकटों में बदलकर रेल यात्रियों के टिकटों से बदलने व बेचने वाले गिरोह कपड़ा फास्ट करते हुए एक शातिर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस गिरोह के द्वारा जहां रेल प्रशासन के साख को बट्टा लगाया जा रहा था वहीं रेलवे को प्रति माह लाखों रुपए का चूना भी लगाया जा रहा था.

इस बात का खुलासा करते हुए छपरा जंक्शन RPF इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस गिरोह के सक्रिय होने के संबंध में मुखबिरी सूचना के आधार पर छपरा जंक्शन स्टेशन पर निगरानी व गस्ती के दौरान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 02 वेलवर निवासी स्व. रामदेव राम के पुत्र प्रकाश राम को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से रेलवे बुकिंग हॉल छपरा जंक्शन से 10 अदद विरूपित किए गए UTS टिकट, 01 रेलवे आरक्षित काउंटर टिकट, 02 भरा व 02 सादा आरक्षण मांगपत्र, 01 मोबाइल, नकद 2140 रुपए जब्त किया गया. जबकि उसका एक साथी मौके से परिस्थितियों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा.

विदित हो कि दिनांक 11 अक्टूबर को छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19045 में भी इसी तरह का मामला प्रकाश में आने पर टीम सक्रिय होकर संदिग्धों की धरपकड़ में लगी हुई थी. बरामद मोबाइल फोन में भी कई स्टेशनो के विरुपित किए गए UTS टिकटों का फोटो भी प्राप्त हुआ है. छापेमारी टीम में प्रभारी निरीक्षक/रेसुबल/पोस्ट छपरा मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सउनि विजय रंजन मिश्रा, सउनि आदित्य प्रकाश सिंह एवं उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआइबी/छपरा जंक्शन शामिल रहे.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़