Chhapra Desk – छपरा जंक्शन आरपीएफ एवं सीआईडबी की संयुक्त टीम ने जलालपुर बाजार पर छापेमारी कर रेलवे ई टिकट के एक दलाल को दबोच लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार एवं सीआइबी/रेसुबल/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय के द्वारा टीम बनाकर जिले के जलालपुर बाजार स्थित आदर्श ऑनलाइन जोन नामक दुकान के संचालक जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी जितेंद्र तिवारी का पुत्र आदर्श कुमार उर्फ चंदन तिवारी को गिरफ्तार किया है.
उक्त रेल टिकट दलाल फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तिगत IRCTC ID व उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 200 से 400 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचता था. उसके द्वारा 29 फर्जी पर्सनल आईडी बनाकर रेलवे टिकट को बुक किया जाता था. छापेमारी कज दौरान उसके पास से यात्रा शेष सामान्य ई टिकट कुल 04 अदद कीमत-7547.20/- रुपया व तत्काल टिकट यात्रा शेष- 05 अदद कीमत-14033.90/- रुपया, यात्रा समाप्त सामान्य ई टिकट- 01 कीमत- 258.75/- रुपया , यात्रा समाप्त तत्काल ई टिकट 15 अदद कीमत 28566.05 रुपये (कुल 25 अदद कीमत ₹ 50405.90 बरामद किया गया है. वहीं छापेमारी के दौरान उसके दुकान से 01 लैपटॉप, 02 प्रिंटर व 01 मोबाईल तथा नकद 107645/- रुपया जब्त किया गया है.