Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है. इस मामले में जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म पर चेकिंग किया जा रहा था. चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 2 के पश्चिमी छोर अवस्थित ओवर ब्रिज के पास बने सीमेंट के बेंच के नीचे एक लावारिस पिठू बैग दिखाई पड़ा. संदिग्ध होने पर समक्ष गवाह चेक किया गया तो बैग से दो प्लास्टिक का पॉलिथीन बरामद हुआ, जिसमें वजन कराने पर पहली प्लास्टिक के पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 200 ग्राम एवं दूसरी प्लास्टिक पॉलिथीन बैग (देसी शराब सहित) का वजन 8 किलो 300 ग्राम हुआ. अर्थात कुल 16 किलो 500 ग्राम देसी शराब बरामद हुआ. बिहार राज्य में शराब प्रतिबंधित है. लिहाजा जीआरपी थाना छपरा पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 31/22 अंडर सेक्शन- 30(a) संशोधित बिहार मदध निषेध एवं एक्साइज एक्ट-2018 विरुद्ध अज्ञात दिनांक 15 2022 पंजीकृत किया गया. जिसकी जांच एएसआई जीआरपी छपरा मंजू देवी द्वारा की जाएगी. छापेमारी टीम में आरपीएफ से हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह, कांस्टेबल शैलेश कुमार यादव, जीआरपी से एएसआई सुनील कुमार दास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे.