CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर तत्काल टिकट कटाने को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार की दोपहर जमकर मारपीट हो गई. जिसके बाद छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया से बाहर भगवान बाजार थाना अंतर्गत एक धर्मशाला के समीप चाकूबाजी की घटना हुई है. इस चाकूबाजी में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन, उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ला निवासी रामनाथ प्रसाद के 31 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार एवं 27 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार बताए गए हैं. विवाद का कारण तत्काल टिकट कटाया जाना बताया जा रहा है. इस दौरान सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी अखिलेश कुमार ने बताया कि वह और उनका भाई दोनों छपरा जंक्शन के रिजर्वेशन काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए पहुंचे थे. उस दौरान वहां पहले से मौजूद जंक्शन रोड धर्मशाला का मैनेजर उन लोगों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसके द्वारा कुछ अन्य युवकों को बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई. जिसके बाद वे लोग रिजर्वेशन काउंटर से बाहर निकलकर जैसे उक्त धर्मशाला के पास पहुंचे तभी उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया है. इस दौरान चाकू लगने से 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं सूचना के बाद रेल पुलिस और भगवान बाजार थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल जख्मी दोनों युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.