CHHAPRA DESK – रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल स्थित सुरेमनपुर-रेवती स्टेशनों के मध्य कट-कनेक्शन कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लाॅक दिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया जाएगा
निरस्तीकरण
* छपरा से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औड़िहार विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* औड़िहार से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* छपरा से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05445 छपरा-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* वाराणसी सिटी से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05446 वाराणसी सिटी-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* सिवान से 08 फरवरी को प्रस्थान करने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तन
* छपरा से 08 फरवरी का प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.
* छपरा से 08 फरवरी का प्रस्थान करने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
* दरभंगा से 08 फरवरी का प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलायी जायेगी.
* नई दिल्ली से 07 फरवरी का प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.
* आनन्द विहार टर्मिनस से 07 फरवरी का प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी.