Chhapra Desk – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत दहेज लोभी ससुराल वालो ने आठ माह पूर्व शादी कर लाई गई नई नवेली दुल्हन की हत्या मात्र एक लाख रुपये के लिए कर शव गायब कर देने तो दूसरा मामला दहेज लोभी ससुराल वालो के द्वारा दहेज के लिए बहु को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है.पहला मामला दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहारा चतुर्भुज गांव का है, जहां दहेज लोभी ससुराल वाले ने नई नवेली दुल्हन की हत्या महज एक लाख रुपये के लिए कर दिया और शव को गायब भी कर दिया. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मृतक 22 वर्षीय गुड़िया कुमारी की मां लालती देवी ने पति उमेश राय, दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानपुर गांव की रहने वाली ने बताया है कि मेरी पुत्री गुड़िया की शादी बड़ी ही धूमधाम से शक्ति के अनुसार समान आदि नकद राशि देकर साल 2021 के मई माह में दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरिहारा चतुर्भुज गांव निवासी बीरबल राय के पुत्र अवधेश राय से की गई थी.
जिसके बाद कुछ माह तक तो ठीक से मेरी बच्ची हसी खुशी जीवन बसर कर रही थी, लेकिन किसी की नजर लग गई और मेरी पुत्री के ससुराल वाले दहेज के लिए बराबर मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. जब हमसे पुत्री संपर्क किया करती तो हम समझाकर रहने के लिए बोलते रहे. लेकिन महज शादी के मात्र आठ माह बीतने के बाद ही पुत्री के ससुराल वाले लोगों ने हत्या कर शव गायब कर दिया. मेरी पुत्री के ससुराल के लोगो ने हमे फोन पर हत्या कर शव गायब कर देने की सूचना दी. जिसपर आनन फानन में पुलिस को सूचना दी और उसके ससुराल पहुंचे तो सभी घर में ताला बंद कर गायब हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसमे दमाद अवधेश राय, सास पतासी देवी, गोतनी सुनीता देवी, भैसुर दिनेश राय व लालबाबू राय आदि अन्य सदस्यों को नामित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. वहीं स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत हुकरहा से विवाहिता को ससुराल वाले ने मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. जिसमे पीड़ित इफरत जहां के द्वारा थाना में आवेदन देते हुए कहा गया है कि उसकी शादी साल 15 अगस्त 19 को दरियापुर थाना क्षेत्र के हुकरहा गांव निवासी मुमताज आलम के पुत्र वसीम आलम से हुई थी.
जिसके बाद हमे एक पुत्री भी है. लेकिन ससुराल वाले सहित पति दहेज में बराबर एक लाख रुपये व बाइक मांग कर लाने की बात बोलते हैं. विरोध करने पर मारपीट करने लगते हैं. कई बार ग्रामीण व संबंधी के उपस्थिति में समझौता कर समस्या का समाधान की गई. लेकिन 7 फरवरी 22 को जब हम अपने मैके तरैया से ससुराल आए तो हमको घर में नही प्रवेश करने दिया गया. घर में प्रवेश करने का प्रयास किए तो पति वसीम आलम, सास सहर बानो, देवर तौफीक आलम, गोतनी, ननद मारपीट करने लगे. जिसमे कुछ समय के लिए हम बेपर्द हो गई. जिसके संबंध में पीड़ित ने थाने में आवेदन देने की बात बताई है. थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या कर शव गायब कर देने का आवेदन पत्र मिला है, जिसमे केश दर्ज कर शव की खोजबीन के साथ मामले की तहकीकात चल रही है. वैसे पुलिस के पहुंचने से पहले घर वाले फरार थे.