छपरा जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के गड़खा थाना अंतर्गत जासोसती पोखरा के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत मौके पर हो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका उपचार अस्पताल में किया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा स्थल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त की गई. मृत युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी ध्रुव गिरी का 25 वर्षीय पुत्र अमित गिरी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से गड़खा से लौट रहा था. उसी बीच जासोसती पोखरा के समीप विपरित दिशा से आ रही बाइक के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वही दूसरे युवक का उपचार चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

वहीं दूसरी घटना में पानापुर थानांतर्गत सतजोड़ा बंगराघाट मुख्य सड़क पर चकिया गांव के नजदीक पिकअप के धक्के से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृत महिला झूलन प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी जगपति देवी बतायी जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात  चकिया गांव निवासी शिवप्रसाद साह की पुत्री की बारात आयी हुई थी. गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे कन्या की विदाई की रस्म अदायगी में शामिल होने जा रही जगपति देवी को बंगराघाट से सतजोड़ा की तरफ जा रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने पिकअप को घेरने के लिए उसपर ईट-पत्थर भी चलाये लेकिन अंधेरे का फायदा उठा चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा. वहीं घटना के बाद मांगलिक माहौल मातम में बदल गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था लेकिन थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भीजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

वहीं तीसरी घटना में एकमा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग स्थित गंजपर गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृत युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के आमदाढी निवासी प्रेम सागर सिंह के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह के रूप में की गई. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास बीती रात बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़