CHHAPRA DESK – छपरा नगर निगम की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है और मन बना चुकी है कि किसे मेयर के पद पर बैठाना है. तभी वह जिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं, उस क्षेत्र से क्या महिलाएं और क्या बच्चे-बूढ़े, सभी घरों से बाहर निकल कर उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दे रहे हैं. जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि उनकी जीत पक्की है. जिसको लेकर विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है. वे लोग चुनाव लड़ने की बजाए उनकी छवि धूमिल करने में लगे हुए हैं. ऐसे में जनता भी समझ चुकी है और किसी बहकावे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज ही नहीं उन्हें सभी समाज और सभी तबके के लोगों का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है. वह नगर निगम की जनता के सभी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और वह नगर निगम की नहीं उनकी समस्या होगी कि नगर निगम क्षेत्र को कैसे मेट्रोपॉलिटन सिटी की तर्ज पर स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा आज 20 और 22 वर्ड का भ्रमण कर क्षेत्रवासियों से समर्थन मांगा.