छपरा नगरपालिका चौक पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के बाद कनेक्शन काटे जाने से उत्पन्न विवाद में बिजली कर्मी और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट

Chhapra Desk – छपरा नगरपालिका चौक पर मंगलवार को उस समय कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई, जब बिजली कंपनी के कर्मचारी और स्थानीय कुछ दुकानदार आपस में भिड़ गए. बता दें कि बिजली कंपनी की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. जब कर्मचारी वहां पहुंचे और दुकानदारों से कहा कि आप स्मार्ट बिजली मीटर लगवा लें, तो किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और बिजली कंपनी के बड़े अधिकारियों के आदेश पर दो तीन दुकानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. जिसके बाद से दुकानदारों ने वहां मीटर लगाने पहुंचे कुछ कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी और कर्मचारी भी दुकानदारों से उलझ गए. इसमें कुछ कर्मचारियों को चोट भी आ गई है. बिजली कर्मियों का कहना था कि सरकार का आदेश का पालन हम लोग करने के लिए गए थे. उसी पर दुकानदारों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. जबकि, दुकानदारों का कहना था कि बिना बताए बिजली काट दी गई. बिजली कंपनी के एसडीओ और अन्य कर्मी भी वहां पहुंच गए. टाउन थाना के सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम सिंह, निरंजन कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं इस मामले में थाने पर लिखित आवेदन भी मांगा गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़