छपरा : नवल की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से की गई थी हत्या, शरीर के दर्जनभर जगहों पर पाए गए जख्म के निशान, हत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

Chhapra Desk – छपरा जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र स्थित रामचौरा और सुम्भा गांव के मध्य बीती देर रात्रि अपराधियों ने एक युवक की चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी. हत्या के बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए थे लेकिन जिस तरह से उसकी हत्या चाकू गोदकर निर्मम तरीके से की गई थी. उससे अपराधियों का मकसद पुलिस और गांव वालों के समझ से फिलहाल तो बाहर है.

क्योंकि बाइक लूट के दौरान अपराधी उसे चाकू घोंपने के बाद ही बाइक लूटकर भाग सकते थे लेकिन चेहरे सहित शरीर के अन्य भागों में चाकू का घोंपा जाना कहीं ना कहीं संदेह के दायरे में आ रहा है कि कहीं कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. हालांकि इस मामले में परिवार वाले अपने पड़ोस के लोगों के साथ पुरानी रंजिश की बात भी बतला रहे हैं. इसलिए पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है.

 

मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के सुम्भा पूरब टोला गांव निवासी राधा सिंह का 35 वर्षीय पुत्र नवल किशोर सिंह कुशवाहा बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नवल किशोर सिंह बीती रात्रि स्थानीय थाना क्षेत्र के मरीचा गांव में एक विवाह समारोह में न्यौता करने गया था. वहां से घर लौटने कज क्रम में देर रात्रि अपराधियों ने उसे रुकने के बाद चाकू गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी.

जिसके बाद अपराधी बाइक लेकर भी फरार हो गए थे. वहीं सूचना के बाद इसुआपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई. वही छपरा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में इसुआपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़