CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा टोल ट्रैक्स के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं चालक ट्रक छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. मृत युवक की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर बजहिया गांव निवासी टुनटुन राय के 32 वर्षीय पुत्र गुड्डू राय के रुप मे की गयी है.

बताया जा रहा है कि गुड्डू अवतार नगर थाना क्षेत्र के बोधा छपरा गंगा नदी के घाट पर किसी के दाह-संस्कार मे आया था. वापस लौटने के क्रम में छपरा पटना मुख्य पथ पर बोधा छपरा टोल ट्रैक्स के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण वह बाइक सहित ट्रक के नीचे फंस गया और मौके पर ही कुचल कर उसकी मौत हो गई. जिसके बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया तथा आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित रखा. छपरा-पटना मुख्य पथ के जाम की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे.

घंटों मशक्कत के बाद मुआवजे के आश्वासन पर जाम हटा और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी, लेकिन रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है. वहीं पुलिस ट्रक को जब्त कर जांच कर रही है.
![]()

