छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा

Chhapra Desk – छपरा-पटना मुख्य पथ पर अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया टोला गांव के सामने अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक डोरीगंज थाना क्षेत्र के पुर्वी बलुआ गांव निवासी बलिराम राय का 16 वर्षीय पुत्र विपुल कुमार राय बताया गया है. बताया जाता है कि वह झारखंड जिले के गिरिडीह निवासी राजेश साह के साथ फुलवरिया टोला के तरफ से मुख्य पथ पर बाइक से चढ़ा तभी डोरीगंज की तरफ जा रही एक ट्रक की चपेट मे आ गया. जिससे दोनों युवक घायल हो गए.घटना के बाद चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए उन्हें दिघवारा हॉस्पिटल भिजवाया, जहां इलाज के क्रम मे विपुल कुमार की मौत हो गयी. वही मामूली रुप से घायल राजेश साह को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. इस मामले में
थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़