Chhapra Desk – छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 पर नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग गोला के समीप बालू लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने के कारण ट्रैक्टर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रैक्टर जल गया. जिसके कारण वहां अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि वह ट्रैक्टर चालक दिघवारा से बालू लादकर हाजीपुर जा रहा था. तभी, छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग गोला के समीप ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गया. ट्रैक्टर पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई. वही घर्षण के कारण ट्रैक्टर में अचानक ही आग लग गई. जिससे ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा. वही ट्रैक्टर पलटने के बाद चालक उसी में फंसा रहा.

लेकिन आसपास के लोगों ने किसी तरह घायल अवस्था में चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया गया. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग तथा नयागांव पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थोड़ी ही देर में अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंचकर ट्रैक्टर मे लगे आग को बुझाया. इस संबंध में नयागांव थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने इस घटना की पुष्टि की है. वही डुमरी बुजुर्ग के आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर यहां सड़क के किनारे भी चलना मुश्किल हो गया है.

ज्यादातर ट्रैक्टर को नाबालिक चालक चलाते हैं. जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना घटित होती रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि ज्यादा ट्रैक्टर डोरीगंज से यहां हाजीपुर के लिए चलती है. पर आश्चर्य की बात तो यह की सारण के कई थाना क्षेत्र पार कर यह ओवरलोडेड ट्रैक्टर वैशाली जिला पहुंचती है किंतु सारण पुलिस को इन ट्रैक्टर चालकों पर नजर ही नहीं पड़ती है.

![]()
