Chhapra Desk- सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र निवासी 35 वर्षीय युवक की हाजीपुर अधौगिक थाना क्षेत्र के लक्ष्मण दास मठिया के समीप डंफर की चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गई. मृत युवक मकेर निवासी स्व हैदर अब्बास का 35 वर्षीय पुत्र नैयर अब्बास बताया जाता है.
घटना के संबंध परिजन ने बताया कि गुरुवार की शाम हाजीपुर में अग्रवाल फुड्स मेनोफेकचरींग कंपनी प्र लिमिटेड कंपनी से ड्यूटी कर पैदल रूम पर वापस लौट रहे थे. उसी समय हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के लक्षमण दास मठिया के समीप अनियंत्रित डंफर ने रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर मौत हो गई. और डंफर चालक डंफर छोड़ भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही परिजन हाजीपुर पहुंच घटना की जनकारी लिया.
तथा सड़क जाम कर यातायात बाधित कर सरकारी सहयोग उपलब्ध कराने तथा डंफर चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. वहीं मौत होने की खबर मिलते ही परिजनो की चीख पुकार से महौल गमहीन हो गया. शव घर पहुंचते ही चीख पुकार सुन आस पास के लोगो की भीड़ जुट गई. पत्नी अंजुम खातून,माता मसूदा खातून,11 बर्षीय पुत्री जोया खातून, 9 बर्षीय पुत्री जोहरा खातून समेत परिजनों में कोहराम मच गया.