Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत बूटी मोड़ के समीप पार्थ सिंह की चाकू गोदकर हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में नामजद चारों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस मामले में भगवान बाजार थाना अध्यक्ष मुकेश झा ने बताया कि पार्थ सिंह हत्या मामले में पुलिस ने दौलत गंज मोहल्ला निवासी अनमोल उर्फ सीताराम एवं आदर्श उर्फ लाला दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जबकि इससे पूर्व में पुलिस के द्वारा दौलत गंज मोहल्ला निवासी संजय चौधरी एवं अन्य नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस प्रकार इस हत्याकांड के चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बताते चले कि विगत 23 दिसंबर की रात्रि शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत बूटी मोड़ के समीप पार्थ सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. जख्मी पार्थ की मौत छठे दिन उपचार के क्रम में पटना हुई थी.
इस चाकूबाजी के पीछे लूटपाट कख मामला सामने आया था. पार्थ सिंह शहर के नगर थाना क्षेत्र के महमूदचक मोहल्ला निवासी स्वर्गीय मदन सिंह का पुत्र था.जो कि 23 दिसंबर की रात्रि में अपनी बाइक से घर लौट रहा था. उसी बीच भगवान बाजार थाना अंतर्गत बुट्टी मोड़ के समीप कुछ अपराधियों ने उसे घेर कर चाकू से गोद दिया था.