छपरा बस स्टैंड में यात्री का पैसा छीन कर भाग रहा एक बदमाश गिरफ्तार दूसरा फरार ; पिटाई के बाद लोगों ने पुलिस को सौंपा

Chhapra Desk छपरा शहर के बस स्टैंड में मंगलवार की रात्रि एक यात्री से रुपया छीन कर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने दबोच लिया, जबकि दूसरा बदमाश भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की पिटाई शुरू कर दी. वहीं इस बात की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र निवासी शंभू नाथ महतो का 20 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार बोकारो से छपरा आया था. जहां वह बेगूसराय जाने के लिए बस पकड़ने वाला था.

इसी बीच दो बदमाश आए और उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया. जिसके बाद उससे छीन झपट करने लगे हैं. इस दौरान एक बदमाश ने उसके सिर पर फाइटर से वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया. जबकि एक बदमाश ने उसमें पॉकेट से ₹10000 का पैकेट निकाल लिया और भागने लगे.

इस दौरान मोनू ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बदमाश भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की धुनाई शुरू कर दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और थाना ले गई. वहीं इस मामले में पीड़ित युवक मोनू कुमार के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस गिरफ्तार बदमाश के दूसरे साथी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़