छपरा ब्रेकिंग : गैंगवार को ले अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भूना ; बांट-बखरे में हत्या की आशंका

Chhapra Desk – छपरा में गैंगवार को ले बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. मृत युवक मढौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी लोचन राय का 45 वर्षीय पुत्र जवाहीर प्रसाद राय बताया जा रहा है. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहीर राय बीती रात भलुही गांव में अपने छोटे बेटे को साथ लेकर शादी समारोह में शामिल होने गया था. शादी समारोह से लौटने के क्रम में वह अपने पड़ोसी को बाइक पर बैठाकर अपने घर सिहोरिया लौट रहा था. तभी मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदहिया हाई स्कूल के समीप एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक में टक्कर मार दिया. जिसके कारण वह बाइक के साथ गिर पड़ा.

इस दौरान अपराधियों के हाथ में पिस्टल देखकर जवाहिर के साथ बाइक पर बैठा उसका पड़ोसी उसके 7 वर्षीय बच्चे को लेकर भाग निकला और अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए. वहीं उसके पड़ोसी नाम गांव में जाकर इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही उसके घरवालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मढौरा थानाध्यक्ष ने मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां गुरुवार को शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मडोरा थानाध्यक्ष ने बताया कि जवाई के शरीर पर तीन गोलियों के निशान है. वहीं मौके से कुछ जिंदा कारतूस और कुछ खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

आपराधिक छवि का है जवाहीर

जवाहीर प्रसाद राय भी अपराधिक प्रवृत्ति का है. पहले तो वह कोर्ट में 1 तारीख का काम करता था. बाद में अपराध की दुनिया में शामिल हो गया. इससे पूर्व उसके खिलाफ मंदिर से मूर्ति चोरी एवं एक हत्या का मामला दर्ज है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसका अपने साथियों के साथ भी बांट-बखरे को लेकर विवाद होता रहता था और कई बार झड़प भी हो चुकी थी. इसलिए इस घटना को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़