छपरा में अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक खलासी की मौत

छपरा में अनियंत्रित ट्रक के धक्के से एक खलासी की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत टॉल प्लाजा के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक खलासी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. मृत खलासी मुजफ्फरपुर जिला के बलदेव छपरा गांव निवासी रामकिशोर राय का 25 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार राय बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उपेंद्र एक ट्रक पर खलासीगिरी का काम करता था. आज वह भेल्दी थाना अंतर्गत टॉल प्लाजा से आगे ट्रक के रुकने के बाद ट्रक के चक्कों की जांच कर रहा था. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.

इस सूचना के बाद परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे जहां रोना पीटना शुरू हो गया. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया.

l

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़