छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने पंच प्रत्याशी को रौंदा ; बुझ गया घर का इकलौता चिराग

Chhapra Desk – सारण जिले के अमनौर हरनारायण पंचायत के वार्ड नम्बर 6 के पंच पद के प्रत्यासी को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. उसकी मृत्यु से पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा, क्योंकि वह घर का इकलौता चिराग था. बताते चलें कि अमनौर बाजार के मुख्य चौराहे के पास हाइवा ट्रक ने अमनौर हरनारायण गांव के मुस्लिम टोला निवासी स्व खुशबुदीन के 26 वर्षीय पुत्र मो रिजवान आलम को रौंद दिया. जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.

वहीं ग्रामीणों ने आनन फानन में हाइवा गाड़ी के नीचे से युवक को निकाल सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिकी उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि युवक पांच बहन में अकेला भाई था. उसके पिता की 6 माह पूर्व ही गड्ढे में डूबकर मौत हो गई थी. वह कपड़े का सिलाई कर घर परिवार का लालन पोषण करते थे. उनकी मौत से विधवा मां खुशबू निशा, बहन शकीला खातून, नगीना खातून, लजिना खातून, जहरिणा खातून, पुत्र भाई के वियोग में रो रही थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़