छपरा में अनियंत्रित ट्रक ने पति पत्नी के बाइक में मारी टक्कर ; महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – छपरा जिले के छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग पर गरखा थाना अंतर्गत सिरहिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और बाइक पर पीछे बैठी महिला ट्रक के नीचे आ गई. जिसके कारण उसकी मौत मौके पर हो गई. वहीं बाइक चला रहा उसका पति भी घायल हो गया. मृत महिला डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी मुकुंद टोला निवासी दिलीप साह की 40 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई गई है.

इस घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और रोना-पीटना शुरु हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिलीप साह अपनी पत्नी मंजू देवी को बाइक पर बिठाकर किसी कार्य से जा रहे थे. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत सिरहिया पुल के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया है. इस दुर्घटना में बाइक पर बैठी महिला के सिर पर ट्रक का एक पहिया चढ़ गया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं उसका पति भी घायल हो गया. जिसका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सूचना के करीब 1 घंटे बाद गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

हालांकि इस दौरान करीब 2 घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही. वहीं इस सूचना के बाद विरेंद्र साह मुखिया भी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को ढाढस बधाया. काफी समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़