छपरा में अनियंत्रित ट्रक एवं टेंपो की टक्कर में दर्जनभर महिला-पुरुष गंभीर

Chhapra Desk-  जिले के कोपा थाना अंतर्गत कोपा बाजार के समीप शनिवार की देर रात्रि अनियंत्रित ट्रक एवं टेंपो की सीधी टक्कर में टेंपो सवार जहां 7 लोग जख्मी हुए हैं. वही ट्रक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जबकि हादसे में चालक फरार हो गए हैं. दुर्घटना के बाद सभी जख्मी को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल ट्रक सवार दोनों युवक कैमूर जिला के भभुआ गांव निवासी दिनेश तिवारी के 31 वर्षीय पुत्र बृजेश तिवारी एवं बृज बिहारी लाल के पुत्र अतुल कुमार श्रीवास्तव बताए गए हैं.

वही टेंपो सवार जख्मी सभी घायल लोग दाउदपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं. घायलों में दादपुर थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी महंगी साह की 44 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, मुख्तार साह की 48 वर्षीय पत्नी सुरमती देवी, दुमदूमा गांव निवासी अशोक सिंह की 50 वर्षीय पत्नी कुंडल देवी, अलीम हुसैन की 60 वर्षीय पत्नी जयमन खातून, विनोद कुमार की पत्नी सोना देवी एवं एकमा थाना क्षेत्र के हंसराज पुर गांव निवासी दरोगा सिंह का पुत्र दिनेश सिंह शामिल है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति के बेहोश होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी लोग छपरा जंक्शन से टेंपो पकड़ कर दाउदपुर जा रहे थे. इसी बीच रघुनाथपुर तरफ से पटना जा रहे ट्रक से कोपा बाजार के समीप टेंपो की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों वाहन सवार कुल 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़