छपरा में अनियंत्रित वाहन ने पान दुकानदार को रौंदा ; मौत के बाद परिजनों में कोहराम

Chhapra Desk – छपरा जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत मिर्जापुर स्थित मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित वाहन ने दुकानदार को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. मृत पान दुकानदार मढौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी राम कठिन भगत का 58 वर्षीय पुत्र धर्म नाथ भगत बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि धर्मनाथ भगत मिर्जापुर गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सामने अपनी पान की दुकान लगाता था. बीते दिन संध्या पहर वह अपनी दुकान से रोड की दूसरी तरफ जा रहा था.

उसी दरम्यान अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों के द्वारा उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन, परिवार वालों के द्वारा उसका उपचार पटना के किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा था, जहां उसकी मौत हो गई.

उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं उन्होंने शव को वापस छपरा लाया, जहां मढ़ौरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़