छपरा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटना में एक महिला मरीज सहित 4 लोगों की स्थिति नाजुक ; पीएमसीएच रेफर

Chhapra Desk –  सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत अमनौर-सोनहो पथ पर स्कॉर्पियो दुर्घटना में एक महिला मरीज 4 लोगों की स्थिति गंभीर हो गई. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायलों में सिवान जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टरवा गांव निवासी नगेंद्र सिंह, उनकी 36 वर्षीय पत्नी इंदू देवी, राम विचार प्रसाद का 36 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार एवं शिव धारी प्रसाद का पुत्र योगेंद्र सिंह शामिल हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी लोग सिवान से महाबीर कैंसर शोध संस्थान, पटना उपचार के लिए जा रहे थे. जहां महिला का उपचार चलता है. स्कॉर्पियो उसके पति नागेंद्र सिंह स्वयं चला रहे थे। सभी लोग स्कॉर्पियो से पटना जा रहे थे. उसी क्रम में अमनौर थाना अंतर्गत अमनौर-सोनहो पथ पर सोना चौक के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई. जिसके बाद स्कार्पियो सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिनको स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में अमनौर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां नागेंद्र सिंह और उनकी पत्नी इंदु देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद चारों व्यक्ति को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़