छपरा में अनियंत्रित हाईवा ने छात्रा को रौंदा ; चालक फरार वाहन जब्त

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना अंतर्गत एस एच-90 स्थित बंगरा उत्कर्ष बैक के समीप अनियंत्रित हाइवा ने एक छात्रा को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत उपचार के क्रम में रेफर के दौरान हो गई. मृत छात्रा मशरक थाना क्षेत्र के बेन छपरा गांव निवासी शैलेश सिंह की 16 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता कि खुशी कुमारी इंटरमीडिएट की छात्रा है. वह ट्यूशन करने के बाद साइकिल से घर लौट रही थी. इसी बीच थाना अंतर्गत बंगरा गांव के समीप एक हाईवा ने उसे रौंद दिया.

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे मशरक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई.

सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़