छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत दो लोगों की मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत मौके पर हो गई. छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप वैन की चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत मौके पर हो गई. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत साहेबगंज सोनार पट्टी निवासी पप्पू प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी अनीता देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनीता देवी अपने पुत्र प्रिंस के साथ बाइक पर बैठकर हाजीपुर अपने मायके छठ पूजा को लेकर जा रही थी.

इसी बीच एन एच पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे वह महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में परिवार वालों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं इस घटना की सूचना के बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में बनियापुर थाना क्षेत्र के सिवान-पैग़म्बरपुर मुख्य सड़क पर प्राथमिक विद्यालय मुस्लिमपुर के समीप जनता बजार की तरफ से पैग़म्बरपुर की तरफ जा रहा अनियंत्रित ट्रेक्टर पलट गया. जिससे घटना स्थल पर ही ट्रेक्टर के निचे ड्राइवर के दबने से मौत हो गयी. जहा घटना स्थल पर सूचना पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमाटम के लिए छपरा भेज दिया.

मृत ट्रैक्टर चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा गांव निवासी त्रिलोकी साह का 22 वर्षीय पुत्र विनोद साह बताया गया है. वही घटना की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया.वही जिला प्रशासन के आदेश के बाद दोनों शवों का रात्रि में ही पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़