छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल तीन व्यक्ति की उपचार के क्रम में मौत

छपरा में अलग-अलग सड़क हादसों में घायल तीन व्यक्ति की उपचार के क्रम में मौत

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई. गड़खा थाना क्षेत्र के मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग स्थित रघुपुर बलहा के समीप अज्ञात वाहन के कुचलने से एक युवक की मौत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि मृतक के भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो मे एक का पीएमसीएच मे इलाज चल रही है. जबकि दो घायलो का हाजीपुर मे उपचार हो रहा है. पीड़ित युवक गड़खा थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी योगेंद्र राम का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार राम बताया गया है. जो इण्टर का छात्र था और उसका नामांकन महम्मदपुर उच्च विद्यालय हुआ था. वहीं घायलो मे योगेन्द्र राम के पुत्र निरज कुमार, गोपी राय के पुत्र विक्की कुमार और विक्रम कुमार शामिल है. मृतक के पिता ने बताया कि धीरज अपने भाई निरज और उसी गांव के और दो के साथ कदना गांव स्थित अपने संबंधी के यहा से गड़खा मानपुर मुख्य मार्ग होकर पैदल लौट रहा था. वह जैसे ही रघुपुर बलहा पकवा इनार के समीप पहुंचा कि अज्ञात वाहन सभी को ठोकर मार फरार हो गया. जहां धीरज की मौत हो गई.

वहीं भेल्दी अमनौर मुख्य पथ के बीच धरहरा खुर्द के पास दो बाइक में टक्कर होने से एक बृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गयज. घायल वृद्ध का उपचार पटना में किया जा रहा था, जहां उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. मृत वृद्ध व्यक्ति अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही पंचायत के भतेहरी गांव निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक प्रभु राय बताया जाता है. मृतक का शव गांव में आते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं छपरा शहर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत मेथवलिया गांव के समीप मुख्य पथ पर अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव निवासी स्वर्गीय देवकी राय के 73 वर्षीय पुत्र पुण्य देवराय के रूप में की गई. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़