छपरा में अलग-अलग हादसों में दो व्यक्ति की मौत ; परिजनों में मचा कोहराम

Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत ह़ गई. जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव स्थित घोड़ाही माई मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर कलश-यात्रा निकाले जाने के दौरान सरयू नदी के मांझी रामघाट पर स्नान के क्रम में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. किशोर के डूबने की घटना के बाद श्रद्धालुओं में भी चीख पुकार मच गई. जिसके बाद सभी कलश यात्री अपना कलश नदी में हीं विसर्जित कर बगैर जल लिए ही रोते विलखते वापस चले गए.

घटना की सूचना मिलते ही सीओ धनंजय कुमार के निर्देश पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में गोताखोरों के द्वारा नदी में शव को ढूंढने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन समाचार प्रेषण तक शव को बरामद नही किया जा सका था. मृतक बेलदारी गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र मोहित कुमार यादव बताया गया है. वहीं भेल्दी थाना क्षेत्र के झौंवा कोठी गांव में करंट लगने से एक वृद्ध की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई है. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के झौंवा कोठी गांव निवासी 55 वर्षीय भूषण पंडित बताए गए हैं.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर में बिजली का कुछ कार्य कर रहे थे. उसी बीच उन्हें करंट का तेज झटका लगा और वह अचेत हो गए. जिसके बाद परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद भेल्दी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़