CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. जहां एक व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई है, वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. छपरा जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत मिर्जापुर गांव में खेत में पटवन कर रहे एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी मोहन सिंह का 32 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेत में पंपिंग सेट चलाकर पटवन कर रहा था.
उसी बीच करंट लगने से उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं दूसरी घटना में एक मकेर थाना अंतर्गत पुरहा गांव के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के पुरहा गांव निवासी मोहम्मद सुल्तान का 62 वर्षीय पुत्र सलाउद्दीन बताया गया है. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद संबंधित थाना द्वारा उनके परिजनों को सौंप दिया गया.