छपरा में अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो की मौत

छपरा में अलग-अलग हादसों में एक किशोर समेत दो की मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में एक किशोर समेत दो की मौत मौके पर हो गई. पहली घटना सहाजितपुर थाना अंतर्गत मेढुका खुर्द गांव के समीप हुई है, जहां बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका खुर्द गांव निवासी स्वर्गीय प्रभुनाथ साह का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह बताया गया है.

 

इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि वह बाइक से कहीं जा रहा था, उसी बीच सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं दूसरी घटना में छपरा शहर के रिविलगंज थाना अंतर्गत सरयू नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के मजलिशपुर इनई गांव निवासी लव कुमार दास का 16 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार दास बताया गया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सरयू नदी में स्नान करने के लिए गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद काफी मशक्कत के बाद नदी से उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वही संबंधित थाना पुलिस ने दोनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

31
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़