Chhapra Desk – सारण जिले तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत तरैया गांव में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है. हालांकि इस मामले में तरैया थाने में उस युवक के खाने में जहर मिला कर हत्या किए जाने का मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें गांव के ही 9 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृत युवक तरैया थाना क्षेत्र के तरैया गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र विक्की कुमार सिंह बताया गया है. इस संबंध में मृतक के पिता संजय सिंह ने दावा किया है की उनका जमीनी विवाद को लेकर भाईयो के साथ मुकदमा चल रहा है.
पूर्व में कई बार मारपीट भी हुआ है. जिसके दुश्मनी को लेकर उनके भाइयों एवम भतीजे द्वारा मृतक पुत्र के दोस्तों को मेल में लेकर भोजन में जहर मिलाकर खिला कर हत्या की गई. इस संबंध ने संजय सिंह ने 09 लोगो पर रविवार को तरैया थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें भाई कामेश्वर सिंह, मनु सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह तथा भतीजा ललन सिंह, मुन्ना सिंह, टुन्ना सिंह एवं अभय सिंह उर्फ अप्पू सिंह तथा मृतक के दोस्त अरुण पटेल एवं अमित पांडेय को आरोपित किया गया है. मृतक के पिता संजय सिंह ने बताया कि उसके मृतक पुत्र विक्की के दोस्त अरुण पटेल एवम अमित पांडेय विक्की को पिछले दो दिनों से रामबाग स्थित धनंजय सिंह उर्फ भीम सिंह के रॉयल रेस्टोरेंट ढाबा पर खाना खिलाने के लिए के जा रहे थे.
शनिवार की संध्या छः बजे दोनो मेरे घर आए और विक्की को रामबाग खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पर बुलाकर के गए. जब विक्की 09 बजे रात्रि को घर आया तो पिता को बताया कि रॉयल रेस्टोरेंट ढाबा पर दोस्तो के साथ खाना खाकर आ रहा है. फिर विक्की अपने कमड़े में सो गया. अचानक दो बजे रात्रि से उसके पेट में दर्द होने लगा. जब रविवार की सुबह रेफरल अस्पताल तरैया लाया तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक ने पिता संजय सिंह ने रेफरल अस्पताल तरैया में इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद को अपने बयान में बताया कि उसके भाई कामेश्वर सिंह, मनु सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, ललन सिंह, मुन्ना सिंह, टुन्ना सिंह एवं अभय सिंह उर्फ अप्पू सिंह के साथ जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में कई बार मारपीट हुआ है.
जिसको लेकर मुकदमा भी चल रहा है. मुकदमे के दुश्मनी के कारण उक्त लोगो के कहने पर अरुण पटेल और अमित पांडेय मेरे बेटे को रामबाग के रॉयल रेस्टोरेंट ढाबा में ले जाकर खाना के साथ जहर मिला कर खिला दिया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मृतक के पिता के ब्यान के आलोक में 09 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।तथा शव को पोस्टमार्टन में छपरा भेज दिया है.