छपरा में ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी को लगी गोली ; सदर अस्पताल में भर्ती, पहुंचे एसपी

छपरा में ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी को लगी गोली ; सदर अस्पताल में भर्ती, पहुंचे एसपी

 

CHHAPRA DESK – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां ऑन ड्यूटी महिला पुलिसकर्मी को गोली लग गई है. गोली लगने के बाद थाना पर अपना तफरी मच गई. जिसके बाद आनन-फानन में महिला पुलिसकर्मी को उठाकर छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. उपचार के क्रम में ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन के द्वारा उपचार के क्रम में महिला पुलिसकर्मी का सिटी स्कैन कराया गया. मामला छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र का है.

गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी महिला पुलिस कर्मी मोनम कुमारी बताई गई है, जो कि समस्तीपुर जिले की रहने वाली है. उसकी पोस्टिंग फिलहाल बनियापुर थाना में थी. सूचना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला एवं डीएसपी मनोज कुमार के साथ भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां गहमागहमी बनी हुई है. इस दौरान एसपी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि उस महिला पुलिसकर्मी के द्वारा ऑन ड्यूटी अपनी राइफल से सिर में गोली मारी गई है,

जो कि उसके सिर में लगी है और सुपरफिशियल है. उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी मोनम कुमारी के सिर में गोली लगी है जो कि सुपरफिशियल है. सिटी स्कैन में पाया गया कि गोली उसके सिर में नहीं है. फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़