छपरा में कूड़े के ढेर पर मिला नवजात का शव ; क्यों और किसने फेंका ? ; मची सनसनी

छपरा में कूड़े के ढेर पर मिला नवजात का शव ; क्यों और किसने फेंका ? ; मची सनसनी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मध्य स्थित राजेंद्र स्टेडियम के समीप कूड़े-कचरे के ढेर पर फेंके गए एक नवजात का शव देख कर सनसनी मच गई. यह बात शीध्र ही आग की तरह चारो तरफ फैल गई. वहीं स्थानीय लोगों एवं राहगीरों में तरह-तरह की चर्चा होने लगी कि किन परिस्थितियों में नवजात को फेंका गया है.

राजेंद्र स्टेडियम से पूरब इस कचरे के ढेर पर शव को देखने के लिए वहां भीड़ जुट गई, लेकिन शव के पास जाने की कोई हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि रात्रि में ही वहां नवजात को फेंका गया होगा. क्योंकि दिन में यह रास्ता चालू होता है.

क्योंकि समीप कुछ दूरी पर स्कूल के साथ ही यहां आसपास मोटरसाइकिल मैकेनिक की कुछ दुकानें हैं हालांकि कुछ लोगों का कहना था कि लोक लाज के डर से नवजात को यहां कूड़े के ढेर पर फेंका गया होगा.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़