छपरा में खबर चलाने पर एक पत्रकार को चाकू घोंप किया जख्मी

छपरा में खबर चलाने पर एक पत्रकार को चाकू घोंप किया जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कचहरी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात कुछ बदमाशों ने एक पत्रकार के साथ मारपीट करने के बाद उसको चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. जख्मी पत्रकार छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत कुलदीप नगर निवासी अशोक सिंह का 25 वर्षीय पुत्र शशि भूषण सिंह उर्फ सावन बताए गए हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रात्रि में अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी कचहरी स्टेशन के बाहर खड़े 8 बदमाशों ने अचानक उसको रोक कर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें एक युवक ने उस पत्रकार के द्वारा चलाए गए एक खबर को लेकर नाराजगी जताते हुए उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया गया. उस दौरान बचने बचाने के क्रम में चाकू उसके सिर पर लग गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके सिर में चिकित्सक के द्वारा टांके लगाया गये हैं. हालांकि रात्रि होने के कारण समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही जख्मी पत्रकार ने बताया कि उसके द्वारा एक दैनिक अखबार के पत्रकारों पर कुछ शराब कारोबारियों एवं स्मैकियों के द्वारा हमला किया गया था. जिसकी खबर उसके द्वारा प्रमुखता से वीडियो सहित चलाई गई थी. जिसको लेकर उसके ऊपर भी यह जानलेवा हमला किया गया है. वह मुख्य बदमाश सहित उसके अन्य साथियों को भी पहचानता है जो कि नशे की हालत में थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़