छपरा में छुपा था टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी ; टीम ने किया गिरफ्तार

छपरा में छुपा था टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी ; टीम ने किया गिरफ्तार

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK –  गोपालगंज जिले के टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी विक्रम सिंह को पुलिस ने दबोच लिया जो कि कुख्यात विजय सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य रहा है. जिसकी गिरफ्तारी छपरा से की गई है. गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हथुआ के नेतृत्व में DIU टीम और STF ने संयुक्त रूप से सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया है.

विक्रम सिंह गोपालगंज जिले के विजयीपुर थाना क्षेत्र के सारूपाई टोला खापे निवासी है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग प्रमण्डल हथुआ के ठेकेदार विजय कुमार दीक्षित पिता स्व० दीनबंधु दीक्षित साथ कोरैया दीक्षित जगतौली थाना भोरे द्वारा विजयीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम अहियापुर से मुसेहरी तक पक्की रोड का निर्माण कराया जा रहा था.

जब ग्राम कुटिया में निर्माण कार्य चल रहा था उसी दौरान विक्रम सिंह के द्वारा विजय कुमार दीक्षित को धमकी दिया गया एवं रंगदारी की मांग की गयी. जिस सदन में विजयीपुर थाना काड सं0 76/ 23 दिनांक 27.03.23 धारा 357 / 34 भा० द०वि० दर्ज किया गया. विक्रम सिंह विजयीपुर थाना कांड सं0 76 / 23 का वांछित अभियुक्त है.

उस मामले में बीते 23 मार्च को विक्रम सिंह के एक सहयोगी विशाल साह उर्फ विशाल खटिक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. विक्रम सिंह के अन्य सहयोगी की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को 5000 रूपये का रिर्वाड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़