Chhapra Desk – छपरा जिले के अमनौर एवं मकेर में जहरीली शराब पीने से मृत परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर लोजपा रामविलास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पश्वान के आह्वान पर लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल किया. आंदोलन का नेतृत्व लोजपा के वरीय नेता आदित्य कुमार सिंह उर्फ टूना ने किया. उन्होंने कहा कि जहरीली शराब पीने से लगभग 16 लोगो की मौत हो गई है. अमनौर में शराब पीने से चार लोगों की मौत हुई है, लेकिन अधिकारी धंधेबाजों के विरुद्ध करवाई कर रही है. वह पीड़ित परिजनों की सुधि ले रही है.

मौत के मामले में अधिकारी मात्र पांच लोगों की मौत की पुष्टि कर रहे है. शराब बंदी सरकार के विफल योजना है।घटना के बाद भी क्षेत्र में शराब का धंधा जोरो पर है. धंधेवाज खुले तौर पर घूम रहे है. पुलिस का उन्हें संगक्षण प्राप्त है. उन्होंने सरकार से मांग किया कि जहरीली शराब से मृत परिजनों को दस-दस लाख रुपया व एक सरकारी नौकरी जबतक नही मिलती है,

हमलोग अनिशिचित कालीन भूख हड़ताल पर बने रहेंगे. भूख हड़ताल पर बैठे संतुजय शर्मा ने बताया कि शराब से मरने वाला व्यक्ति की मृत्यु नही हत्या की गई है. सरकार को पीड़ित परिजनों के घर आकर इन्हें सांत्वना देना चाहिए. इस मौके भूख हड़ताल पर बैठने वालों में पर मीरा देवी, किशोर महतो, रमावती देवी, लाल बाबू महतो, रविंदर महतो, दिलीप महतो, कामेश्वर महतो समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

![]()
