छपरा में ट्रेन से कटकर एक युवक की व करंट लगने से दूसरे युवक की हुई मौत

छपरा में ट्रेन से कटकर एक युवक की व करंट लगने से दूसरे युवक की हुई मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हुए हादसों में दो व्यक्ति की मौत हो गई. पहली घटना छपरा-सिवान रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है. वहीं दूसरी घटना में करंट लगने से एक युवक की मौत हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई. सूचना के बाद एकमा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मृतक की पहचान जनता बाजार थाना क्षेत्र के कटेया बाजार गांव निवासी मैनेजर साह के 28 वर्षीय पुत्र अशोक साह के रूप में की गई.

इस सूचना के मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां परिजनों ने बताया कि अशोक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसका उपचार कराया जा रहा था. अचानक सुबह में वह घर से गायब हो गया. जिसके बाद वे लोग उसकी खोजबीन में जुटे थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि एकमा रेलवे स्टेशन के समीप ढाला पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हुई है.

जिसके बाद वे लोग वहां पहुंचे तो शव की शिनाख्त हुई. वहीं दूसरी घटना में जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक बेतौरा गांव निवासी विनोद कुमार यादव का 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर नीतीश घर के सामने से गुजर रहा था. उसी दौरान विद्युत प्रवाहित पोल के संपर्क में आ जाने से उसे करंट लग गया.

परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी पानापुर ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस पीएचसी पहुंची एवं शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

Loading

Accident E-paper