Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में ट्रैक्टर चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई. जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-पटना मुख्यपथ पर संठा गांव के सामने बालू लेकर जा रहे ट्रैक्टर का अगला चक्का अचानक टूटकर निकल जाने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलट गयी. जिससे दबकर ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गयी. मृत ट्रैक्टर चालक वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के बालाटार गांव निवासी राम नारायण सिंह का 35 वर्षीय पुत्र महेश कुमार सिंह बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने सहयोगी वैशाली जिले के ही बिदुपुर थाना क्षेत्र के महेश्वरपुर गांव निवासी विशेश्वर पासवान के 20 वर्षीय रौशन पासवान के साथ बालू लेकर दिघवारा की तरफ जा रहा था. तभी संठा गांव के सामने अचानक ट्रैक्टर का अगला एक चक्का निकल गया. जिसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे खाई मे जाकर पलट गयी. जिससे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मचा रहा. वहीं अन्य घटना में मशरक थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बाइक के धक्के से एक किशोर की मौत हो गई. मृत किशोर मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव निवासी रामजीत महतों का 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह घर के समीप खेल रहा था, तभी अनियंत्रित बाइक वाले ने उसे ठोकर मार दिया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों के द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है. वहीं एक अन्य घटना में छपरा-सिवान रेल खंड स्थित कोपा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई.
बताया जाता है कि उसे कोपा रेलवे स्टेशन के बसडीला रेलवे ढाला नगर पुल के समीप रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया. सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां, शव की पहचान नहीं होने के कारण उसे पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताते चले कि समाचार प्रेषण तक मृत युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में लगी है.