छपरा में ढाई वर्षीय ब’च्चा समेत तीन लोगों की डू’बने से गई जा’न

छपरा में ढाई वर्षीय ब’च्चा समेत तीन लोगों की डू’बने से गई जा’न

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महम्मपुर गांव स्थित सोंधी नदी में डूबने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. मृत बच्चे की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी प्रेमचंद मांझी के पुत्र ढाई वर्षीय यशराज के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना के बाद घरवालों में रोना-पीटना लग गया.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सब लोग अपने काम पर गए हुए थे. उसी दौरान बच्चा खेलते हुए बाहर निकाला और नदी के किनारे पहुंच गया. जहां नदी में गिरने के कारण वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.

खोजबीन के दौरान उसका शव नदी से बरामद किया गया. इसके बाद घर वालों में चित्कार मच गया. बता दें कि प्रेमचंद मांझी मजदूरी करते हैं. जिससे घर का भरण पोषण होता है. यशराज दो भाइयों में छोटा था. वहीं दूसरी घटना में जिले के मशरक थाना अंतर्गत कर्ण कुदरिया गांव में खेलने के क्रम में एक बच्ची कुएं में गिर गई. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. हालांकि परिवार वाले उसकी खोज में लगे हुए थे. मृत बच्ची की पहचान जिले के मसरख थाना क्षेत्र के करण कुदरिया गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी की 10 वर्षीय पुत्री रितिका तिवारी के रूप में की गई.

उसका शव घर के समीप कुएं से बरामद किया गया है. घटना के संबंध में मृत बच्ची के पिता शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि वह बीते दिन खेलते-खेलते अचानक गायब हो गई थी. जिसके बाद पूरे गांव में उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज उसका शव घर के समीप ही कुएं से बरामद किया गया है. सूचना के बाद मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया.

वहीं, तीसरी घटना में एक वृद्ध की मौत छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मगाईडीह गांव स्थित चंवर से बरामद किया गया. जिसके बाद मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी स्व रामधेनी राय के 70 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राय के रुप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह ब्रह्मपुर रेलवे लाईन से उत्तर की तरफ अपने खेत पर सुबह गए थे. जहां खेत के समीप पैर फिसलने के कारण वह चंवर के पानी में डूब गए थे. सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.

Loading

46
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़