CHHAPRA/SIWAN DEDK – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेलगाम अपराधी दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. और तो और मोबाइल और एटीएम कार्ड का पिन नहीं बताने पर जानलेवा हमला भी कर रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप की है, जहां घात लगाए 5 अपराधियों ने एक-एक कर दो युवकों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है और दोनों को ही चाकू घोंप-घोंप कर जख्मी कर दिया है.

फिलहाल दोनों जख्मी युवकों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी एक युवक छपरा जिले के मसरख थाना अंतर्गत जजौली गांव निवासी राजकुमार राम का 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार बताया गया है. वही दूसरा युवक सिवान जिले के जीरादेई थाना अंतर्गत करहनू गांव निवासी जवाहर प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में दोनों जख्मी युवकों ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे और रेलवे लाइन पर बैठे थे. जहां उनके द्वारा उधर से गुजरने पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है.

विशाल डॉक्टर से इलाज कराने के बाद दवा खरीद जा रहा था गांव
छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान चाकू लगने से जख्मी विशाल कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह शहर में अपना इलाज कराने के लिए आया था. इलाज कराने के बाद डॉक्टर के द्वारा लिखी गई दवा खरीदने के बाद वह जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के तरफ से ट्रेन पकड़ने के लिए कचहरी स्टेशन जा रहा था. उसी बीच जगदम कॉलेज रेलवे ढाला के समीप रेलवे लाइन पर मौजूद पांच अपराधियों ने उसके पॉकेट से ₹400, मोबाइल एवं ब्लूटूथ मशीन लूट लिया.

जिसके बाद मोबाइल का पासवर्ड मांगने लगे. उसके द्वारा पासवर्ड नहीं बताने पर उन्होंने उसके ऊपर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसके शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है.
सिवान से बीएसईबी बोर्ड में कागजात निकालने आया था अरुण
जख्मी अरुण कुमार ने हलचल न्यूज़ को बताया कि वह बीएसईबी कार्यालय में सर्टिफिकेट निकालने के लिए सिवान से छपरा आया था. छपरा जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद वह रेलवे लाइन होकर जगदम कॉलेज रेलवे ढाला की तरफ जा रहा था. उसी बीच जगदम कॉलेज रेलवे ढाला से पहले ही 5 अपराधियों ने उसे रोककर उसके पॉकेट से ₹500, मोबाइल, ब्लूटूथ मशीन एवं एटीएम कार्ड लूट लिया. जिसके बाद उन्होंने एटीएम कार्ड का पिन पूछने लगे.

उसके द्वारा पिन नहीं बताए जाने पर उन लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. बदमाशों ने उसके जांघ में चाकू घोंप दिया और जैसे ही उन लोगों ने उसके गले पर वार करना चाहा तो उसने हाथ से रोका तो उसके हाथ में भी चाकू लग गया. जख्मी अरुण ने बताया कि वह जोर-जोर से मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन कोई नहीं आया और पांचो अपराधी लूट कर भाग गए.

![]()

