CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में करंट लगने से दो महिला की मौत हो गई. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छि कैतुका पंचायत के पिपराही गांव में करंट से एक चालीस वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृत महिला स्थानीय निवासी रमेश महतो की चालीस वर्षीय पत्नी शिला देवी बताई जाती है.
घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि महिला मवेशियों का गोबर लेकर घर के आगे खादर पर फेकने जा रही थी, तभी पोल से टूटकर गिरे सर्विस तार की चपेट में आ गई. अचानक तार के सम्पर्क में आते ही महिला अचेत होकर गिर गई.
आस पास के लोग कांपते हुए गिरते महिला को देख समझ गए. तुरंत विजली कटवाया और महिला को आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
वहीं दूसरी घटना में परसा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी सत्येंद्र राय की 40 वर्षीय पत्नी मुन्ना देवी की मौत करंट लगने से हो गई. जिसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद संबंधित थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.