छपरा में धड़ल्ले से बिक रहा उषा कम्पनी का नकली पंखा ; कंपनी की पहल पर हुई कार्रवाई

छपरा में धड़ल्ले से बिक रहा उषा कम्पनी का नकली पंखा ; कंपनी की पहल पर हुई कार्रवाई

CHHAPRA DESK – छपरा जिले में उषा कंपनी का नकली पंखा धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है. इस बात की शिकायत के बाद उषा कंपनी की एक टीम छपरा में लगातार छापेमारी कर रही है. जिसके द्वारा अब तक दो दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए नकली पंखे को जब्त किया गया है. वहीं इस मामले में स्थानीय थाने में नकली पंखा बेचने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. रिविलगंज थाना अन्तर्गत सिंह लाईट हाउस के द्वारा उषा कम्पनी का नकली पंखा बेचे जाने की शिकायत कम्पनी के प्रभारी को मिली थी.

जिसके आधार पर उन दुकानो पर छापेमारी की गई तो पता चला कि उषा स्वीफट पंखा के बदले पुरे सीजन नकली पंखा बेचा जा रहा है. कम्पनी के प्रभारी को सूचना मिलते ही वहां के थाना प्रभारी को सूचित कर एक टीम का गठन किया तथा दुकान पर छापेमारी की गई और दुकान से नकली उषा स्वीफट पंखा बरामद भी हुआ. बता दें कि उन पंखो के डिब्बो मे न तो गारन्टी कार्ड था और न ही उसके डिब्बे पर बारकोड था तथा डब्बा का कलर भी असली डब्बे की तुलना में हल्का था.

दुकानदार से बिल मांगने पर उनके द्वारा कोई भी खरीदारी बिल नही प्रस्तुत किया गया. ग्राहक भी सस्ता के चक्कर मे नकली समान को असली मान कर खरीदारी करते है और ठगे जाते है. इसलिए ग्राहको को चाहिए की उसमे बार कोड एवं गांरटी कार्ड का अध्यन कर ही वस्तु की खरीदारी करें.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़