Chhapra Desk- छपरा जिले के गड़खा थाना अंतर्गत वाजितपुर गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की गला घोंटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी सुखल कुमार की 20 वर्षीय पत्नी प्रिंसी कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि करीब 1 वर्ष पूर्व प्रिंसी की शादी गड़खा थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव निवासी सुखल कुमार से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी हुई थी. इस दौरान उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. इस घटना की सूचना मिलते ही मृतका के घरवाले गड़खा पहुंचे. वहीं सूचना के बाद गड़खा थाना अध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मृत नवविवाहिता प्रिंसी कुमारी के मायके वाले शव के साथ छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां मृतका के भाई मकेर थाना क्षेत्र निवासी ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है. हालांकि समाचार तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे उसके मायके वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. फिलहाल मायके वाले दाह संस्कार में लगे हुए हैं. जिसके कारण समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.