छपरा में नवविवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया ; बड़ी बहन ने फोन कर पिता को दी सूचना ; ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत चिंतामनगंज गांव में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता का शव शुक्रवार को उसके घर के कमरे में फंदे से लटकते हुए पाया गया है. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज गांव निवासी राहुल मांझी की 25 वर्षीय पत्नी अंशु देवी बताई गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

इस मामले में मृतका के पिता अमनौर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी प्रह्लाद मांझी ने बताया कि उनकी बड़ी पुत्री की शादी चिंतामनगंज गांव निवासी शिवनाथ मांझी के बड़े पुत्र से हुई थी. जिसके बाद से वह अलग रह रही थी. परिवार वालों के कहने और छोटी पुत्री की इच्छा पर उनके द्वारा अपनी छोटी पुत्री 25 वर्षीय अंशु की शादी महज 3 माह पहले शिवनाथ मांझी के छोटे पुत्र राहुल मांझी के साथ धूमधाम से की गई थी. लेकिन शादी के बाद से अंशु के ससुराल वालों द्वारा बराबर मारपीट करने और प्रताड़ित किया जाने लगा था. जबकि उनकी बड़ी बेटी भी परिवार से अलग होकर दूसरे घर में अपने पति के साथ मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है.

बड़ी बहन ने फोन कर हत्या कर दी जानकारी

मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ने फोन से बताया कि अंशु को मार दिया गया है. जिसके बाद वह भागे भागे गड़खा पहुंचे और इस बात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. जहां घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.

8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज

मृत महिला के पिता ने गड़खा थाना को दिए गए अपने फर्द बयान में बताया है कि उनकी पुत्री की हत्या गला दबाकर की गई है जिसके बाद उसे फंदे से लटकाया गया है. थाना पुलिस को दिए बयान में उनके द्वारा अपनी पुत्री के सास एवं ननद सहित कुल आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़