छपरा में पेट्रोल पंप पर हमला करने वालों पर उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा ; सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन ; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

छपरा में पेट्रोल पंप पर हमला करने वालों पर उपद्रवियों को पुलिस ने खदेड़ा ; सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन ; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दिघवारा थाना अंतर्गत पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने पहुंचे उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान पहले से मुस्तैद पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को खदेड़ दिया गया. लेकिन उपद्रवियों ने थाना क्षेत्र में सड़क पर टायर जलाकर जमकर प्रदर्शन करनि शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस उपद्रवियों के उपद्रव को देखते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े. हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की बात भी बताई जा रही है. लेकिन इस मामले में सारण एसपी संतोष कुमार के द्वारा फायरिंग किए जाने की बात का खंडन किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुछ उपद्रवी बोतल में पेट्रोल लेने के लिए दिघवारा पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे. जबकि पेट्रोल पंप कर्मियों के द्वारा बोतल में पेट्रोल दिए जाने से इनकार किया गया. जिसके बाद उपद्रवी हंगामा करना शुरू कर दिज. वही इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. हालांकि उपद्रवीशांत होने को तैयार नहीं थे और उनके द्वारा पेट्रोल पंप के आगे मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया जाने लगा. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले दागने पड़े. जिसके बाद उपद्रवी भाग खड़े हुए.

Loading

Crime E-paper