छपरा में प्रखंड प्रमुख के घर पर हमला बोल दो पुत्रों को किया जख्मी ; पथराव के बाद की गई हवाई फायरिंग भी

Chhapra Desk –  सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयूपार गांव में रविवार की शाम मूर्ति-विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इस विवाद के बाद एक पक्ष के लोगों ने प्रखंड प्रमुख के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख के घर पर पथराव के बाद हवाई फायरिंग भी की गई. इस घटना में प्रखंड प्रमुख के 2 पुत्र पथराव में जख्मी हुए हैं. इस दौरान जख्मी दोनों युवकों को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. जख्मी में मांझी प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख कमला देवी के प्रतिनिधि 35 वर्षीय पुत्र राजेश प्रसाद तथा राहुल प्रसाद शामिल हैं.

दोनो को गम्भीर हालत में इलाज के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते हीं दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम व एकमा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने वहां पहुंच कर घटना की जानकारी ली. हालांकि इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच स्थिति तनावपूर्ण बतायी जा रही है. वहीं गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैम्प कर रही है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़