Chhapra Desk – सारण पुलिस ने जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में विगत 4 अप्रैल को रंजन की धारदार हथियार से की गई हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. रंजन की हत्या उसके दोस्तों के द्वारा ही प्रेम प्रसंग में की गई थी. इस मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ कि प्रेम प्रसंग में ही उसकी हत्या दोस्तों के द्वारा की गई थी. प्रेस वार्ता के दौरान सारण एसपी संतोष कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इसुआपुर थाना क्षेत्र स 4 अप्रैल को एक युवक का शव बरामद किया गया था. जिसकी पहचान स्थानीय मुरवा खास निवासी रंजन कुमार के रूप में की गई थी.
इस मामले में पुलिस ने अभिषेक कुमार और कृष्णा कुमार राम को गिरफ्तार किया जो रंजन के काफी करीबी दोस्त थे. पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने बताया कि कृष्णा कुमार के प्रेमिका के साथ रंजन कुमार प्रेम करता था और उसे ब्लैकमेल कर अवैध संबंध स्थापित करना चाहता था. उसी प्रतिशोध में रंजन कुमार की हत्या गला रेत कर की गई थी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को भी बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में इसुआपुर थाना में अज्ञात के विरूद्ध कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.
उनके निर्देशानुसार गठित पुलिस टीम द्वारा कांड के संबंध में मानवीय आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल मुरवा खास निवासी अभिषेक कुमार को पूछ-ताछ हेतु थाना लाया गया. पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक कुमार द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. अभियुक्त अभिषेक कुमार के निशानदेही पर उक्त घटना के मुख्य अभियुक्त स्थानीय निवासी कृष्णा कुमार राम को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ एवं अनुसंधान से पता चला कि उसकी प्रेमिका को रंजन कुमार के द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था.
जिसकी सूचना कृष्णा कुमार राम को प्राप्त होने पर उसने अपने दोस्त अभिषेक कुमार के साथ मिलकर रंजन कुमार की हत्या करने का षड़यंत्र रचा और अभिषेक कुमार के द्वारा रंजन कुमार को घर से बुलाकर मुरवा खास चंवर में ले जाया गया, जहां पूर्व से उपस्थित कृष्णा कुमार राम के साथ मिलकर हसिया से रंजन कुमार की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम के साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
विदित हो कि जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुड़वा गांव में 4 अप्रैल को धारदार हथियार से गला रेतकर इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गांव निवासी जगजीवन राम के 22 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार राम की हत्या कर दी गई थी. उसके गर्दन वं हाथ-पैर में तेज धारदार हथियार से वार किया गया था. इस सूचना की मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया था.